इस मामले में पिछड़ गया सीएम योगी का शहर, अभी भी उठा सकते हैं मौके का फायदा

आरोग्य सेतु एप इंस्टाल करने में गोरखपुरवासी काफी पीछे हैं। प्रदेश में 11वें स्थान पर सीएम का जिला है। जबकि टॉप-10 में गोरखपुर और बस्ती मंडल का कोई जिला नहीं है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का जिला सिद्धार्थनगर तो 60वें पायदान पर है। जबकि आरोग्य सेतु एप कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी के लिए सबसे खास है और इसे इंस्टाल करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार लोगों से अपील कर चुके हैं।
कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार की ओर से आरोग्य सेतु एप लांच किया गया है। एप इंस्टाल करने में गोरखपुर 11वें स्थान पर है। वहीं, देवरिया 26वें, बस्ती 33वें, कुशीनगर 47वें, महराजगंज 48वें, संतकबीरनगर 59वें और सिद्धार्थनगर 60वें पायदान पर है