लॉकडाउन में 'मौत' को दावत में बुलाकर मना रहे थे जश्न, अब ऐसे करनी पड़ेगी भरपाई

कोरोना वायरस की चुनौती के बीच बुधवार को बेतियाहाता की सराफा रेजीडेंसी में पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान, लॉकडाउन और सामाजिक दूरी बनाए रखने की व्यवस्था तार-तार हो गई। सब एक साथ भीड़ लगाकर पार्टी करते दिखे। पूरे आयोजन की किसी ने फोटो और वीडियो बनाई, फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मामला संज्ञान में आते ही आनन-फानन में कैंट इंस्पेक्टर रवि राय व तहसीलदार सदर संजीव दीक्षित मौके पर पहुंचे। पहले तो वीडियो, फोटो को पुराना बताया गया, लेकिन छानबीन में सच्चाई खुलकर सामने आ गई। पता चला कि पार्टी बुधवार को ही हुई थी। जहां कार्यक्रम हुआ था, वहां कुर्सियां पड़ी थीं।


साक्ष्य के तौर पर सराफा रेजीडेंसी के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले ली। इस पार्टी का आयोजन सराफा रेजीडेंसी के फ्लैट संख्या 608 में अरुण अग्रवाल ने किया था। वे परिवार के साथ यहीं रहते हैं। खलीलाबाद में उनकी मैदा मिल है। बुधवार को उनके परिवार में किसी का जन्म दिन था। इसी उपलक्ष्य में सराफा रेजीडेंसी परिसर में पार्टी दी