मौत का पैगाम' लेकर बेवजह घर से निकल रहे हैं लोग, तस्वीरों में देखें ऐसे उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

लॉकडाउन का पालन करने के बजाय लोग नियमों का उल्लंघन करके जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है। हालांकि अभी तक गोरखपुर में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला, इसके बाद भी यहां चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस के बार-बार मना करने के बाद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। बिना काम के भी सड़क पर निकल रहे हैं।


ऐसे में पुलिस प्रशासन बेवजह घर से निकलने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है। पुलिस यह कोशिश कर रही है कि लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। साथ ही शहर में आने वाले लोगों की नौसड़ चौराहे पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।