तीन माह का मासूम निकला था कोरोना पॉजिटिव, अब मां-बाप की आई रिपोर्ट

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बस्ती के तीन माह का कोरोना संक्रमित मासूम अब स्वस्थ है। राहत की बात यह भी है कि उसके माता-पिता की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।  उसकी मां को पूरी सुरक्षा के साथ आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जिससे कि वह बच्चे की देखभाल कर सके।
बस्ती के तीन माह के मासूम की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंगलवार को बस्ती जिला प्रशासन ने बीआरडी के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बच्चे की देखभाल और स्तनपान के लिए मां भी आइसोलेट है।


मंगलवार को मां और पिता का नमूना लेकर जांच के लिए आरएमआरसी भेजा गया था। जहां पर दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मासूम की मां को बेहद इत्मीनान से स्तनपान की सलाह दी है। स्तनपान के समय किस तरह सुरक्षा करनी है, इसकी ट्रेनिंग नर्सों ने फिर से दी।